भिवंडी के दो मटका जुआर अड्डे पर पुलिस की छापा। 6 गिरफ्तार, 10 हजार 490 रुपये व जुआर साहित्य जब्त।

भिवंडी।। भिवंडी शहर के दो पुलिस थानों ने अपने - अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे मटका जुआर अड्डों पर छापामार कर 6 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 10 हजार 490 रुपये नकद व जुआर साहित्य को जब्त कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर पुलिस ने खोका कंपाउड स्थित मंत्रालय होटल के सामने, खुले मैदान में कल शाम साढ़े पांच बजे के दरमियान छापा मारकर जुआर अड्डा मालिक अभय राजू पुजारी, सवरन कुमार राम आधारे चौहान को गिरफ्तार कर लिया और  इनके पास से 310 रूपये नकद व जुआर में इस्तेमाल होने वाले साहित्य को भी पुलिस ने जब्त किया है। इसी तरह भोईवाडा पुलिस ने कल साढ़े आठ बजे के दरमियान अजंठा कंपाउड, एस.डी.एफ.सी.बैंक के सामने गल्ली में स्थित जुआर अड्डे पर छापामार कर जुआर अड्डा चला रहे बकरीदी लाल मोहम्मद शेख, दीपक लक्ष्मण जगताप, इश्तियाक अहमद अंसारी और कल्याण मेन नामक जुगार खेल रहे इनशां अल्ला रमजान खान ( लूम मजदूर) को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से 10,180 रूपये व जुगार साहित्य को जब्त किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर प्रतिबंधक अधिनियम 1887 कलम 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट