भिवंडी कामतघर में प्रस्तावित शराब की दुकान का बढ़ता विरोध ।

भिवंडी।। भिवंडी के एकमेव पर्यटन स्थल कामतघर वाराला तालाब के किनारे शराब की दुकान खोलने की तैयारियां शुरू है। जिसके कारण इस क्षेत्र के महिलाओं व तालाब पर आने वाले पर्यटकों को बड़ी परेशानियां होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय नगरसेविका श्रीमति वंदना मनोज काटेकर ने ठाणे जिला अधिकारी, राज्य अबकारी विभाग के ठाणे अधीक्षक व स्थानीय नारपोली पुलिस थाना को निवेदन देकर मांग किया है कि पर्यटन क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने की अनुमति ना दी जाये। निवेदन पत्र के अनुसार कामतघर गांव स्थित वाराला तालाब के सामने मकान नंबर 380 जो कृष्णा बाई गुरूमुखदास भक्तवानी का है। इस मकान को पालिका प्रशासन ने अति जर्जर व धोखादायक घोषित किया है। इसी मकान के नीचे बने दुकान के गाले में कल्याण से शराब बिक्री परवाना हस्तांतरित कर दुकान खोलने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए उत्पादन शुल्क विभाग में आया है। बतादें कि इस परिसर में क्रिकेट ग्राउंड, लाॅन टेनिस ग्राउंड, व्यायामशाला, गणेश विसर्जन घाट, महिला व बाल उद्यान और जेष्ठ नागरिकों  के लिए सभागृह हाल, मंगल कार्यालय होने के कारण महिलाओं व छोटे बच्चों का आना जाना बना रहता है। रहिवासी परिसर में शराब की दुकान खुलने से महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न निर्माण होने की शिकायत स्थानीय नगरसेविका ने की है।
उल्लेखनीय है कि जब इस शराब की दुकान का काम चल रहा था तो संबंधित लोगों ने बी.के.ए.एजेंसी फार्मेसी कंसल्टेंसी नाम का एक बोर्ड लगाया था लेकिन जब पूछताछ की गई तो पता चला कि यहां कोई फार्मेसी कंसल्टेंसी शुरू नहीं किया जाएगा। भिवंडी पालिका प्रशासन ने युक्त मकान जर्जर होने के कारण अति धोकादायक की श्रेणी में रखा है। अगर युक्त मकान में शराब की बिक्री हेतु दुकान का लाईसेंस दिया गया तो स्थानिय महिलाएं सड़क पर उतरकर तीव्र विरोध करेगी। इस प्रकार की चेतावनी नगरसेविका श्रीमति वंदना मानक काटेकर ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट