
तलवार के साथ युवक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 30, 2022
- 515 views
भिवंडी।। भिवंडी के विनोबा भावेनगर, अंजूर फाटा परिसर से नारपोली पुलिस ने एक युवक को तलवार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी परिसर के रहने वाले गणेश आनंता शिंदे (23) नामक युवक लोहे की तलवार लेकर घूमने व लोगों को धमकाने की शिकायत नारपोली पुलिस को प्राप्त हुई थी। पुलिस ने शिकायत के बाद तलवार लेकर घूम रहे युवक शिंदे को रात्रि सवा दो बजे के दरमियान गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस नाइक लक्ष्मण पोपट सहारे की शिकायत पर उसके खिलाफ आर्म अॅक्ट कलम 4,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1),135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर