भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन के पहाड़ी क्षेत्रों में बने मकानों को नोटिस

भिवंडी।। बरसात में होने वाली आपदाओं को देखते हुए पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजयकुमार म्हसाल ने जर्जर व धोखादायक इमारतें को निमर्नुष्य करवाने, बिजली व पानी कनेक्शन काटने और पहाड़ी के तलहटी व ढलान पर बनें मकानों को खाली करवाने के लिए निर्देश जारी किया है। जिसके तहत ही उपायुक्त दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में आज प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने पहाड़ी के किनारे व ढलान और तलहटी पर बसे भैय्यासाहेब आंबेडकर नगर,न्यू, प्रकाश नगर,अजमेर नगर,श्रमिक नगर,वरालादेवी नगर,फुलेंनगर-1 आदि क्षेत्रों के मकान मालिकों को बरसात के समय मकानों में ना रहने के लिए नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उक्त क्षेत्रों में बैनर, पोस्टर लगाकर जन जागृति करते हुए सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने नागरिकों से अपील की है कि बरसात के समय वह अपने मकानों ना रहकर सुरक्षित स्थान पर रहे, जिसके कारण उनके जान व माल की रक्षा हो सके। इस अवसर पर भारी संख्या में मनपा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट