भिवंडी पालिका के प्रारंभिक प्रभाग रचना संबंधी हकरती अर्ज की सुनवाई कल

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के पार्षद हेतु चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसके लिए पालिका प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रारंभिक प्रभाग रचना जारी की है। इस प्रारंभिक प्रभाग रचना के फेरबदल व शिकायत के लिए 8 जून से 20 जून तक नागरिक व इच्छुक उम्मीदवारों से हरकती अर्ज की मांग की गयी थी। नागरिकों ने पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक से पांच और पालिका मुख्यालय के चुनाव कार्यालय में 20 जून 2022, दोपहर 3 बजे तक कुल 219 हरकती अर्ज जमा की है। 29 जून को सुबह 11 बजे से प्रभाग प्रमाणे हरकती अर्ज की सुनवाई की जायेगी। जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्राधिकृत किये गये अधिकारी अनिल भंडारी ( भा.प्र.से.), सहायक आयुक्त बिक्रीकर मुंबई और राज्य चुनाव आयोग महाराष्ट्र, विभागीय आयुक्त कार्यालय, कोकण भवन व जिला अधिकारी कार्यालय ठाणे के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। भिवंडी पालिका के उपायुक्त दीपक झिंजाड (चुनाव विभाग) ने सभी शिकायतकर्ताओं से अपील की है कि पालिका मुख्यालय, आयुक्त के कॉन्फ्रेंस हॉल में 1 से 34 प्रभाग प्रमाणे सुनवाई की जायेगी। इसके लिए सभी शिकायत कर्ताओ को प्रत्यक्ष, रजिस्टर पोस्ट, मैसेज, व फोन कर सूचित किया गया है। पालिका के उपायुक्त दीपक झिंजाड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस प्रकार जानकारी दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट