
चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 28, 2022
- 483 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली चोरो के ऊपर लगातार कार्रवाई होने से हड़कंप मचा हुआ है। बिजली सप्लाई करने वाली टोरंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते ने दो जगहों पर छापेमारी कर एक लाख 80 हजार 126 रूपये बिजली चोरी का खुलासा करते हुए चार लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी तरूण आश्विन कुमार नय्यर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि गुलजार नगर स्थित नफी हाईटस नामक इमारत के दूसरे मंजिल पर रहने वाले मकान मालिक नदिम शेख व किराऐदार आरिफ अंसारी ने 9 फरवरी 2021 से 8 फरवरी 2022 तक मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के अलावा 5086 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 93, 916.96 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया। इसी तरह इसी इमारत के फ्लैट क्रमांक 203 में रहने वाले फ्लैट मालिक अबिद मोहम्मद इलियास अंसारी व किराएदार मोहम्मद आसिफ शेख ने उसी दरमियान मिनी सेक्शन पीलर से अवैध बिजली कनेक्शन कर 4782 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 86, 209.85 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया है। शांतिनगर पुलिस ने 1,80,126.81 रूपये बिजली चोरी के प्रकरण में चार लोगों के खिलाफ अलग अलग बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली व सूर्यवंशी कर रहे है।
रिपोर्टर