रोशनबाग में छुरा लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के भोईरवाडा पुलिस थाना अंर्तगत महाराष्ट्र होटल से रोशन बाग जाने वाले रास्ते पर कल रात सवा आठ बजे के दरमियान एक युवक लोहे का छुरा दिखाकर दुकानदारों सहित रास्ते पर आने जाने वालों को डरवा धमका रहा था।जिसके भय से दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया था इसकी जानकारी भोईरवाडा पुलिस  को मिलने के बाद तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर छुरा लेकर घूम रहे अरबाज अताउल्ला अंसारी ( 19) निवासी पटेल कंपाउड, भैय्या साहेब आंबेडकर नगर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस सिपाही सचिन दत्तु देसले की शिकायत पर उसके खिलाफ भारतीय हथियार अधिनियम 1959 के कलम 4,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के कलम 37(1),135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक डी.एम. लोंखंडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट