तीन संदिग्ध युवक गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के निजामपुरा पुलिस ने अंधेरे में छिपे तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के मुताबिक तीनों अंधेरे में छिपकर किसी बड़ी घटना  को अंजान देने के फिराक में थे। इसी दरमियान निजामपुरा पुलिस को इसकी नामक मिली। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए खोणीगांव निवासी कैलास बालु जाधव (19) व गणेश चंद्रकांत पवार (22) तथा कांबे गांव निवासी दिपक मारूती रायात (19) मच्छा कंपाउड, सुमित होटल के नजदीक एक पॉवर लूम कारखाने की दीवार की आंड से छिपे तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पर पुलिस नाईक सुशील कुमार बाजी धोत्रे की शिकायत पर उक्त तीनों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 122 (क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसकी आगे की जांच निजामपुरा पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट