
सवा तीन लाख रूपये का गांजा जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 29, 2022
- 460 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के कामतघर हनुमान नगर परिसर से क्राइम ब्रांच शाखा - दो भिवंडी के पुलिस अधिकारियों ने छापामार भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। वही पर अवैध रूप से अम्लीय पदार्थ रखने के जुर्म में शहर पुलिस ने हसन युसुफ शेख (19) नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एमडीपीएस कायदा कलम 8(क)20(ब)(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ को गुप्त सूचना मिली थी कि कामतघर के ताडाली रोड़ पर स्थित हनुमान नगर के संजय शेठ की बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर भारी मात्रा में गांजा इकट्ठा कर रखा गया है। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधिकारियों के एक टीम ने उक्त बिल्डिंग में दोपहर के समय छापेमारी कर 21 किलो 310 ग्राम कुल 3 लाख 15 हजार रूपये कीमत का गांजा को जब्त कर लिया है। इस प्रकरण में हसन युसुफ शेख नामक एक युवक को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे है।
रिपोर्टर