गोदाम से 6 लाख रूपये कीमत के धागा चोरी, चार गिरफ्तार दो फरार

भिवंडी।। भिवंडी शहर पॉवर लूम उद्योग का शहर है। यहां पर भारी मात्रा में विभिन्न किस्म के कपड़े की बुनाई होती है। इसलिए यहां पर कच्चे धागे की मांग बहुत है। जिसके कारण व्यवसायिकों द्वारा पॉवर लूम कारखानों को कच्चे धागे को सप्लाई की जाती है। ऐसे ही एक व्यवसायिक के गोदाम में धागा की डिलीवरी करने वाले 6 लोगों ने मिलकर गोदाम से 6 लाख 12 हजार 800 रूपये कीमत के धागे चोरी करने की घटना घटित हुई है। व्यवसायिक ने जिसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक काल्हेर गांव, परेश कॉम्प्लेक्स में स्थित शक्ति ट्रेडिंग के वेयर हाउस गोदाम नंबर 109 से 115 में अप्रेल 2020 से एक जून 2022 के दरमियान गोदाम में धागा की डिलीवरी करने वाले अरविन्द कुमार संतोष गौतम, शंकर जैस्वाल, फिरोज अहमद, मंजूर अहमद, अवेश अंसारी और उस्मान मनीयार ने मिलकर विभिन्न कंपनियों के धागे का कोन चोरी किया। इस प्रकार की शिकायत वेयर हाउस के व्यवस्थापक राजेश रतिलाल मेहता ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने धागे के कोन चोरी के मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा फरार दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट