
नकली पुलिस ने ठगे महिला से सोने का आभूषण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 13, 2022
- 444 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) विभाग कार्यालय के सामने दो नकली पुलिस वालों ने मिलकर एक वृद्ध महिला को चोरों का भय दिखा कर दो लाख 10 हजार रूपये कीमत के सोने का आभूषण ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के शिकायत पर शहर पुलिस थाना ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 420,170,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मानकोली निवासी श्रीमति लक्ष्मी प्रकाश चंद्र अग्रवाल अपने पुत्र गणेश के साथ एसीपी कार्यालय के सामने स्थित कृष्णा काम्प्लेक्स के काॅल केयर सेंटर में मोबाइल लेने के लिए आ रही थी। उक्त दोनों एसीपी कार्यालय के समीप स्थित इंडेक्स बैंक, श्मशान भूमि के गेट के पास रिक्शा से उतरे ही थे कि इसी दरमियान पीछे से आऐ दो लोगों ने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि आगे चाकू से हमला हुआ है। तुम अपने जेवर निकाल कर रख लो। इस प्रकार उन्हें विश्वास मे लेकर उनके गले से सोने की चैन व चूड़ियाँ निकलवा ली और उनके बदले में नकली चैन व चूड़ियाँ देकर फरार हो गये। बतादें कि चार कदम दूर एसीपी कार्यालय होने के बावजूद इस प्रकार की घटना घटने से स्थानिकों में पुलिस प्रशासन की खिलाफ घोर नाराज़ी व्याप्त है। तीन माह के भीतर लगभग तीन दर्जन से ज्यादा ठगी की घटनाएं होने के बावजूद आज तक किसी नकली पुलिस की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
रिपोर्टर