
भिवंडी पालिका के दो केंद्रों पर दिया जा रहा है कोव्हिड का प्रिकाॅशन डोज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 16, 2022
- 585 views
भिवंडी।। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कोव्हिड वैक्सीन अमृत महोत्सव योजना के तहत भिवंडी मनपा ने 15 जुलाई से 30 सितंबर तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोव्हिड वैक्सीन व प्रिकाॅशन डोज देने के लिए शुरुआत की है। यह योजना 75 दिन तक निरंतर जारी रहेगा।जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी नागरिकों को पालिका के कोव्हिड सेंटर यानी टीकाकरण केंद्र पर मुफ्त में प्रिकाॅशन डोज दिया जायेगा। भिवंडी पालिका प्रशासन ने नागरिकों के लिए पदमा नगर,भाग्य नगर स्थित मनपा स्कूल नंबर 75 के समीप नागरी स्वास्थ्य केन्द्र और मंडाई के मीनाताई ठाकरे हाॅल स्थित ईदगाह नागरी स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक टीका देने के लिए शुभारंभ किया है।
पालिका के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बुशरा सैय्य्द ने बताया कि पालिका के उक्त दोनों केन्द्रों पर सभी प्रकार की वैक्सीन उपलब्ध करवाई गयी है। जिसमें कोव्हिड का प्रथम, द्वितीय और प्रिकाॅशन डोस का समावेश है। जिन नागरिकों को कोव्हिड का द्वितीय डोस लिए 6 महिने अथवा 26 सप्ताह हो चुके है ऐसे नागरिक ही प्रिकाॅशन डोज लेने के पात्र है। भिवंडी पालिका द्वारा 15 जुलाई 2022 तक 4,54,727 नागरिकों को प्रथम डोज और 3,94,467 नागरिकों को द्वितीय डोज एवं 4,203 लोगों को प्रिकाॅशन डोज दिया जा चुका है। प्रिकाॅशन डोज में सबसे अधिक 60 वर्ष की उम्र से अधिक वाले 2329 लोगों ने और 45 वर्ष से अधिक 59 वर्ष से कम उम्र वालो 68 नागरिकों ने टीका लिया है। इसके साथ ही 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र वाले 171 नागरिक, 766 फ्रांट लाइन वर्कर एवं 869 हेल्थ केयर सेंटर वर्कर ने प्रिकाॅशन डोज लिया है। प्रिकाॅशन डोज लेने के लिए नागरिकों में धीरे धीरे जागरूकता बढ़ रही है। जिसके तहत 16 जुलाई को दोनों केन्द्रो पर 253 नागरिकों ने प्रिकाॅशन डोज लिया है। डाॅ बुशरा सैय्यद शहर के नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि पालिका के स्वास्थ्य केन्द्रो पर जाकर ज्यादा से ज्यादा नागरिक कोव्हिड का डोज और प्रिकाॅशन डोज लेकर पालिका प्रशासन का सहयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को टीका देने के लिए स्कूल, कालेजों में कैंप लगाया जा रहा है। 19 जुलाई को पालिका के स्कूल क्रमांक 86 एवं 20 जुलाई को बाल सुधार गृह और एसटी बस डिपों के नजदीक स्थित रात्रि निवारा केन्द्र तथा सांई बाबा मंदिर के पास कैंप लगाया जायेगा।
रिपोर्टर