उप लोक सेवा केंद्र की एकल खिड़की का हुआ शुभारंभ


तलेन ।। बुधवार को नगर तलेन में उप लोक सेवा केंद्र की एकल  खिड़की का, शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में  अतिथि के रूप में नरसिंहगढ़ विधायक राजवर्धन सिंह, अपर कलेक्टर कमल चंद्र नागर, एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी, ई गवर्नेंस जिला प्रबंधक विजय कुमार, थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती , नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा , उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने फीता काटकर  व पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर उप लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया।  तत्पश्चात अतिथीयो का  उद्बोधन हुआ।

विधायक  राज्यवर्धन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि  टप्पा कार्यालय में उप लोक सेवा केंद्र की एकल खिड़की प्रारंभ होने से, तहसील मुख्यालय तक जाने  में खर्च  होने वाले समय व पैसे दोनों की बचत होगी  तथा एकल  खिड़की केंद्र पर, आय जाति प्रमाण पत्र, भु अधिकार ऋण पुस्तिका, खसरा, खतौनी, नामांतरण बंटवारा, नापतोल संबंधी यदि सेवाएं प्राप्त की जा सकेगी। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र  सिंह पटवारी ने किया व आभार नायब तहसीलदार शर्मा ने व्यक्त किया।इस मौके पर जन प्रतिनिधि गण पत्रकार गण व नगर सहित आसपास ग्रामीण  क्षेत्र के लोग उपस्थित थे वही कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने टप्पा कार्यलय पर नव निर्मित उद्यान में वृक्षारोपण किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट