
दर्ज़नो शिक्षकों और कलम वालों के बीच हुआ कलम का सम्मान, पत्रकार मुनीर अहमद मोमिन, एडवोकेट शाकिर हुसैन अंसारी और शिक्षक अकबर पिंजारी हुए सम्मानित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 14, 2022
- 520 views
भिवंडी। कल 13 अगस्त 2022, शनिवार की शाम भिवंडी के शिमला ढाबा पर आयोजित एक प्रीतिभोज कार्यक्रम में 'ख़बर दर ख़बर' मीडिया समूह के प्रबंध निदेशक मुनीर अहमद मोमिन, ख़बर दर ख़बर के विधिकीय परामर्शदाता एडवोकेट शाकिर हुसैन अंसारी और पैशन अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अकबर पिंजारी का सम्मान किया गया।इस अवसर पर स्वयं सिद्धि मित्र संघ जूनियर कॉलेज भिवंडी के अंग्रेज़ी एवं हिंदी के प्रवक्ता ख़ान ज़ाकिर हुसैन ने हिंदी पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर मुनीर अहमद मोमिन की बेबाक, निष्पक्ष और समाज को सच का आईना दिखाने वाली धारदार लेखनी की सराहना करते हुए सम्मानित किया। उन्होंने मुनीर अहमद मोमिन को स्वयं के पत्रकारीय कैरियर का गुरु मानते हुए भिवंडी का रविश कुमार कहकर उनके पत्रकारीय गुणों की प्रशंसा की तथा मीडिया क्षेत्र में कदम रखने वाली नई पीढ़ी के लिए उन्हें अनुकरणीय एवं प्रेरणास्रोत बताया। इस अवसर पर ख़बर दर ख़बर के लीगल एडवाइजर शाकिर हुसैन अंसारी और पैशन अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अकबर पिंजारी का भी फूलों से सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक प्रबंध करने में फर्रुख नसीम सर का अहम रोल रहा। अंसारी अब्दुल मजीद ने आभार व्यक्त करते हुए सब साथियों की तरफ से शुभकामनाएं दीं। इस प्रीतिभोज में स्वयं सिद्धि मित्र संघ जूनियर कॉलेज के सुपरवाइजर जुहेब तौफीक अंसारी, प्रवक्ता उरूज़ अंसारी, सलाहुद्दीन अयूबी मेमोरियल उर्दू स्कूल के हेड मास्टर रियाज़ अहमद मोमिन, सुपरवाइजर फर्रुख नसीम, वरिष्ठ शिक्षक अंसारी अब्दुल मजीद, ख़ान शफीक अहमद, शेख नईम इकबाल, शेख़ हारुन समी, पाटिल विलास महादू, पटेल माजिद अख्तर, शेख़ शाह आलम, खान मोहम्मद साबिर, ख़ान जाकिर हुसैन, आतिफ इंतिखाब अंसारी, अनवर रशीद खान, शेख़ अंसर सिराज, शेख़ फैसल, अदीब मुश्ताक बेग, इंजीनियर इज़हार जाकिर खान, इंजीनियर अबसार जाकिर खान, अंसारी सद्दाम अहमद, खबर-दर-खबर के संपादक जाकिर हुसैन अंसारी, तकनीकी संपादक इंजीनियर वाजिद अली अंसारी और अंसारी पीर अहमद बतौर मेहमान मौजूद थे। बता दें कि उक्त "गेट टुगेदर" का आयोजन खान जाकिर हुसैन ने अपने तीन बेटों क्रमशः अहरार ख़ान डिप्लोमा इन फार्मेसी, अबसार खान बीटेक इन सिविल इंजीनियरिंग और जर्रार ख़ान बीई इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की सफलता और जिडान टावर मिल्लत नगर में फ्लैट खरीदने की सामूहिक खुशी के अवसर पर किया था।
रिपोर्टर