ड्राइंग मालिक से दस हजार रुपये की मांग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी में एक ड्राइंग मालिक से दस हजार रूपये की मांग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ टेंपों ड्राइवर ने कोनगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि की धारा 341, 385,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के सरवली एम आईडीसी स्थित मंगलमूर्ति नीट इंडस्ट्रियल से स्टीम जनरेटर को टेंपों में लादकर ड्राइवर विलास ज्ञानोबा गायसमुद्रे भिवंडी के रूंगटा ड्राइंग में ले जा रहा था।मंगलमूर्ति नीट इंडस्ट्रियल कंपनी के गेट के बाहर ही सरवली गांव के रहने वाले रवी कैलाश पाटिल (27), मोनिष शंकर पाटिल (24) और विजय बुधाजी चौधरी ने टेंपों को रोका और ड्राइवर से पूछा कि टेंपों में क्या है तथा लोड किया गया माल का बिल दिखाने के लिए कहा। यही नहीं तीनों ने उक्त टेंपों को जबरन किलबर्न कंपनी के पास ले जाकर रोकवा लिया। इसके साथ ही ड्राइवर गायसमुद्रे से रूंगटा डाइंग कंपनी के मालिक सुनिल रूंगटा को मोबाइल फोनकर 10 हजार रूपये की मांग की। ड्राइवर की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक नांगरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट