राजगढ जिले में विद्युत मंडल की मनमानी से आम जन हो रहे परेशान

ग्रामीणों की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी आई मैदान में


राजगढ़/बोड़ा ।। राजगढ़ जिले के  बोड़ा नगर विद्युत वितरण केंद्र पर विद्युत उपभोक्ताओं को दिए गए बड़ते हुए बिजली बिल एवं अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में कांग्रेस पार्टी में बोड़ा  बस स्टैंड से लेकर बोड़ा डीसी विद्युत कार्यालय  तक विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई ।

 इस दौरान विद्युत मण्डल कार्यालय में ज्ञापन सौंपा एवं अधिकारियों को चेतावनी दी गई यदि शीघ्र अति शीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन एवं प्रदर्शन किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक गिरीश जी भंडारी,पूर्व विधायक धूल सिंह  यादव, समाजसेवी रघु परमार, मंजूलता शिवहरे , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि  घनश्याम राजपूत,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर्वत यादव, बलॉक अध्यक्ष लखन रुहेला ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र सिंह  आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट