खांरबाव स्थित भव्य आरोग्य शिविर का आयोजन

भिवंडी । भिवंडी तालुुका के खांरबाव क्षेत्र स्थित जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था द्वारा भव्य निशुल्क आरोग्य शिविर विविध मान्यवरों की उपस्थिति में  संपन्न हुआ। विविध तज्ञ डॉक्टरों की सराहनीय सेवाओं के अनुसार शिविर में खांरबाव क्षेत्र के ८४७ मरीजों की जांच की गई।जिसमें ४३ आंख के मरीज तथा ६७ अन्य बीमारी के सर्जरी के लिए चयनित किए गए हैं व १९४ मरीजों को निशुल्क चष्मा वितरित किया गया है।उक्त अवसर पर सरपंच मोनाताई पाटिल, उपसरपंच मनोज म्हात्रे,ग्रा.पं.सदस्य अशोक पालकर,दर्पण पाटिल,भरत वतारी,रामदास म्हात्रे आदि मान्यवर उपस्थित थे तथा जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष निलेश सांबरे ,मोनिकाताई पानवे,पिंकाजी पडवले ने आरोग्य शिविर में उपस्थित हुए और जायजा लिया।उक्त अवसर पर उपस्थित निलेश सांबरे का सामाजिक सेवेन का गौरव करते हुए उसका आभार व्यक्त किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट