दो अलग अलग चोरी की घटनाओं में लाखों के आभूषण व सिक्के चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के दो अलग अलग चोरी की घटनाओं में 2 लाख 50 हजार रूपये कीमत के सोने का आभूषण चोरी होने की घटना घटित हुई है। पहली घटना शांतिनगर के पिराणी पाडा, नेशनल स्कूल के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर के साहित्य बिक्री करने वाले एजाज बदरूद्दीन के मकान की कुंडी तोड़ कर अज्ञात चोर ने आलमारी में रखा सोने का आभूषण व नकद कुल 80 हजार रूपये का मुद्देमाल चोरी कर लिया। शांतिनगर पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह दूसरी घटना में नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत मानकोली स्थित डिलीवरी लिमिटेड नामक कुरियर कंपनी में काम करने वाले किसन कुमार प्रमोद महतो, जय संतोष राउतोले व सुमित अच्युतराव काले ने आपसी सांठगाठ कर कंपनी में रखा सोने की तीन सिक्के व एक चैन कुल एक लाख 88 हजार रूपये का मुद्देमाल चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत कंपनी में काम करने वाले अविनाश रामहरि माली ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि की धारा 381,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक धीवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट