
सोने के आभूषण, कच्चा कपड़ा व घड़ियां कुल साढ़े चार लाख रूपये का माल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 13, 2022
- 530 views
भिवंडी।। शहर के अलग अलग पुलिस थाने के सीमा अंर्तगत चोरी की तीन घटनाएं घटित हुई है। जिसमें 2 लाख 9 हजार रूपये कीमत के सोने का आभूषण, 2 लाख 25 हजार 400 रूपये कीमत के कच्चे कपड़े के ताखे और चष्मे व घड़ियां बिक्री करने वाले दुकान में सेंधमारी कर लगभग 35 हजार रूपये कीमत के विभिन्न कंपनियो की घड़ियों का समावेश है। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत ब्राह्मण अली,कालभैरव मंदिर के पास दीप अपार्टमेंट के पहले मंजिल पर रहने वाले दिनेश विठ्ठल दासराव कल दोपहर के समय दरवाजे पर ताला लगाकर बाहर गये हुए थे। अज्ञात चोर ने ताला तोड़ कर लकड़ी के आलमारी में रखे सोने का आभूषण व नकद कुल 2 लाख 9 हजार रूपये कीमत का मुद्देमाल चोरी कर लिया। इसी तरह शहर पुलिस थाने के नारायण कंपाउड, कल्याण रोड़ पर स्थित किशोर कुमार जैन के कपड़े की गोदाम का दरवाजा तोड़ अज्ञात चोर ने 2 लाख 25 हजार 400 रूपये कीमत के 14 कपड़े का ताखा चोरी कर लिया है। तीसरी घटना भी इसी पुलिस थाना परिसर के कल्याण रोड़ पर घटित हुई है। शीतला देवी मंदिर के पास स्थित चष्मे व घडियों की दुकान के नजदीक स्थित मोबाइल दुकान के छत के सीमेंट पतरे तोड़कर चष्मे की दुकान में अज्ञात चोर ने प्रवेश किया और दुकान से लगभग 35 हजार रूपये कीमत के विभिन्न कंपनियों चष्मे व घड़ियां चोरी कर फरार हो गया। शहर पुलिस ने दुकान मालिक समीर शाहिद शेख की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर