बिजली चोरी के मामले में 4 पर FIR

भिवंडी।। भिवंडी में बिजली चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। जिसके कारण कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के आऐ दिन चोरी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।  इसी क्रम में टोरेंट पाॅवर कंपनी के सतर्कता विभाग के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी श्रीकांत राघोलू गणापुरप्पु की टीम ने मानकोली स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के सामने मकान नंबर 456/1 पर छापामार पाया कि यशपाल माली,जयवंत, राहुल पल्हाद माली मिलकर अपने आर्थिक फायदे ख़ातिर 8 फरवरी 2021 से 7 फरवरी 2022 के दरमियान मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 12446 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर 3,04,842,18 रूपये की बिजली चोरी किया‌ है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। इसी तरह बिजली चोरी के एक अन्य मामले में कंपनी में एक्जीक्यूटिव पद पर काम करने वाले शंकर गणपति सावरतकर शांतिनगर रोड़ स्थित, सबा अपार्टमेंट, पिरानी पाडा, मकान नंबर 503 /2अ/ 1 के पहले मंजिल पर छापेमारी कार्रवाई के दरमियान पाया कि मकान में रहने वाले नजीर मोहम्मद मौलाना अपने आर्थिक फायदे के लिए 12 मई 2021 से 11 मई 2022 के दरमियान मिनी सेक्शन पीलर में अवैध कनेक्शन कर 14077 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 3,46,119.66 रूपये की बिजली चोरी किया है। शांतिनगर पुलिस ने अलग अलग बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट