
गोदाम का रखवाला निकला चोर करोड़ो रूपये का माल किया चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 13, 2022
- 377 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के ग्रामीण परिसरों में विभिन्न कंपनियों के गोदाम है। इन गोदामों में कंपनियों के करोड़ों रूपये का माल इकठ्ठा कर रखा जाता है। हालांकि ऐसे गोदामों में आऐ दिन चोरी व आगजनी की घटनाएं होना आम बात है। इसी क्रम में पूर्णा गांव, सेंटर पाॅइट होटल के पीछे ओसवाल कंपाउड में स्थित वागड पेपर मार्ट कंपनी के गाला नंबर 4 व 5 में लगभग 4,21,53,666 रूपये का माल रखा था। इस गाले को ताला बंदकर कंपनी मालिक मनीलाल बेलजी छेडा ने शिवाजी नगर, कल्याण निवासी निशित किशनकुमार बजोरिया के पास रखा हुआ था। निशित किशनकुमार बजोरिया ने 5 जुलाई 22 से 22 सितंबर 2022 के दरमियान दोनों गोदामों में रखा करोड़ों रूपये का माल परफेक्सो इनोवेशन प्रा.लि.के संचालक से सांठगाठ कर अपने आर्थिक फायदे के लिए बेचा दिया। इस प्रकार की शिकायत नारपोली पुलिस थाना में कंपनी के मालिक मनीलाल बेलजी छेडा ने दर्ज करवाई है। नारपोली पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 406,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन एल. शेलार कर रहे है।
रिपोर्टर