उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अवैध इमारत पर पालिका का हथौड़ा

भिवंडी।। भिवंडी‌ शहर महानगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न प्रभागों समितियों में निर्माणाधीन अवैध इमारतों का बांधकाम शुरू है।  अवैध रूप निर्माणाधीन ऐसी इमारतों व मकानों के विरूद्ध अनेक नागरिकों ने पालिका आयुक्त व सहायक आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है। वही पर पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने अवैध बांधकामों पर अंकुश लगाने कर लिए संबधित अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किया है। जिसके फलस्वरूप उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में प्रभाग अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में निर्माणाधीन अवैध इमारतों पर डीपीएल फोलो कर तोड़क कार्रवाई की शुरूआत की है।  इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक एक के कार्यालयीन अधीक्षक मकसूम शेख के नेतृत्व में बीट निरीक्षक विराज भोईर व अतिक्रमण पथक की टीम ने नागांव सागर फ्लाजा होटल के पास मकान नंबर 1345/1,1442/0 के मालिक मोहम्मद अनवर मोहम्मद अतहर और मोहम्मद अनजर मोहम्मद अतहर ने अपना पुराना मकान तोड़ कर उसी स्थान पर अवैध रूप से बहुमंजिला इमारत बनाने का काम शुरू किया था। किन्तु इसी जगह पर भाड़े पर रहने वाले लोगों ने इस निर्माणाधीन अवैध इमारत की शिकायत महानगर पालिका के तत्कालीन आयुक्त से की थी। जिसके कारण पालिका ने कार्रवाई कर तल अधिक पहिला मंजिल पर इस इमारत पर रोक लगा दी। वही पर शिकायतकर्ताओं ने निर्माणाधीन अवैध इमारत को तोड़ देने की शिकायत उच्च न्यायालय मुंबई में जन हित याचिका दाखल कर की थी। उच्च न्यायालय में दाखिल जनहित याचिका क्रमांक 13979/2017 व 10307/2019 की सुनवाई करते न्यायधीश ने इस निर्माणाधीन इमारत को तोड़ देने के लिए आदेश दिये थे।‌ आज पालिका प्रशासन ने तल अधिक एक मंजिला‌ इमारत को जेसीबी व हथौड़ा द्वारा तोड़क कार्रवाई करने के लिए शुरूआत की है। वही पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले के आदेशानुसार शांतिनगर पुलिस थाना ने भारी पुलिस बल तैनात रखा था। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट