प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत 11 संपत्तियों की नीलामी

भिवंडी।। आर्थिक तंगी से जूझ रही भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन ने टैक्स का भुगतान ना करने वाले संपत्ति धारकों की संपत्तियां जब्त कर नीलामी करना शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कप मचा हुआ है। इसी क्रम में पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल,उपायुक्त (कर) दीपक झिजांड के आदेशानुसार प्रभाग समिति एक के कार्यालयीन अधीक्षक मकसूम शेख व कर निरीक्षक रविंद वारगड़े के नेतृत्व में भूभाग लिपिकों के दल बल ने बकायादारों की संपत्तियों के सामने बोनर पोस्टर लगाकर संपत्तियां नीलामी की गई।इस प्रभाग के कर निरीक्षक रविंद वारगड़े ने बताया कि 2021-2022 के आखिर तक कुल 11 संपत्तियों पर 88 लाख 24 हजार 393 रूपये टैक्स बकाया है। पहले चरण में इन 11 संपत्तियों के मालमत्ता क्रमांक 1041/0,3192/0,3338/0,437/0,248/0,741/0,1443/1,722/0,1370/0,525/0 और 2026/0 पर कार्रवाई की जा रही है। इन संपत्ति धारकों को टैक्स भरने के लिए बार बार नोटिस जारी किया गया है किन्तु संपत्ति मालिकों  ना तो नोटिस का खुलासा किया और ना ही बकाया टैक्स का भुगतान किया। टैक्स का भुगतान नहीं करने पर इनकी संपत्तियां सील कर दी गई थी। पहले दिन मंगलवार को हुई नीलामी में मुश्ताक अहमद अब्दुल कादिर पटेल, मोहम्मद सलीम बशरूतुल्ला,अमिन हसन अंसारी,मनोबर मुजम्मील पटेल,अंकुश महादू पाटिल, नफिस अहमद अनिस अहमद, मकबुल अहमद अ. रहेमान,शाबान अली हबीबुल्लाह अंसारी,श्रीमति अन्वरी बानो मुश्ताक अ. बाउद्दीन मुश्ताक अहमद बाउद्दीन व इतर चार,मोहम्मद जुबेर बाबर और मुश्ताक अहमद हाजी अशरत अली की संपत्तियों की नीलामी की गई है। किन्तु खरीददार नहीं मिलने से पालिका प्रशासन ने नाम मात्र की बोली लगाकर संपत्तियां अपने ताबे में ले लिया है। जिसके कारण टैक्स बकायादारों में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट