
होटल मालिकों की दादागिरी, होटल के सामने डिवाइडर तोड़ कर बनाया पार्किंग स्थल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 20, 2022
- 447 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के बंजार पट्टी नाका पर होटल मालिको ंद्वारा महामाहिम राष्ट्रीय स्वं.मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उड़ान पुल के नीचे बनाऐ गये डिवाइडर तोड़ कर पार्किंग स्थल बनाऐ जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके कारण उड़ान पुल के नीचे व फुटपाथ पर सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से वाहन पार्क किये जाते हैं। इन वाहनों के कारण जहां यातायात बाधित होता है वही पर देर रात तक चलने वाले ऐसे होटलों पर आपराधिक किस्म के लोगों की पनाहगार है। जिसकी जानकारी होने के बावजूद स्थानीय पुलिस और नगर पालिका प्रशासन कुंभकरर्णी नींद में सोई हुई है।बतादें कि बंजारपट्टी शहर का मुख्य चौराहा है। इस चौराहे से वाडा, गुजरात, नासिक, वसई, थाना और शहर के मुख्य बाजार तीन बत्ती जाने का एकमेव मार्ग है जिसके कारण इस चौराहे पर एम एम आरडीए ने करोड़ों रूपये खर्च कर उड़ान पुल बनाया है। जिस पर चारों दिशाओं की ओर जाने के लिए अलग अलग मार्ग है। उड़ान पुल के नीचे पालिका प्रशासन के निर्देशानुसार इंजिनियर रवीश कुमार ने लाखों रूपये खर्च कर सुंदरीकरण करवाया है। जिसका रख रखाव की जिम्मेदारी पालिका प्रशासन के पास है। किन्तु उड़ान पुल के नीचे सड़क के दोनों बाजू संचालित होटल मालिकों ने अपने फायदे के लिए जहां फुटपाथ व गटर कब्जाकर कर अवैध बांधकाम कर लिया है वही पर डिवाइडर तोड़ कर होटल के सामने पार्किंग स्थल बना दिया है। जिसके कारण उड़ान पुल के नीचे वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। नासिक की दिशा की ओर जाने वाले मार्ग पर कुछ दिनों पूर्व खुले नुरशाह कैफे नामक होटल व्यवसायी ने उड़ान पुल के नीचे एम एम आरडीए द्वारा बनाया गया दोनों तरफ के डिवाइडर को तोड़ कर वाहनों के लिए पार्किंग बनाया है। इसी तरह रोलेक्स होटल सहित तमाम होटल भी इसी उड़ान पुल के नीचे अपने ग्राहकों के लिए वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी है। इस अवैध पार्किंग को हटाने व डिवाइडर तोड़ने वाले होटल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जागरूक नागरिकों द्वारा पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार से मांग की है। वही पर इंजिनियर रविश कुमार ने बताया कि शहर के सुंदरीकरण व स्वच्छ भारत मुहिम में अनेक नागरिक सहभागी होना चाहते है और स्वयं खर्चे से शहर को सुन्दर बनाने के लिए उत्सुक है। किन्तु इसके रखरखाव व स्वच्छता की जिम्मेदारी कौन उठाएगा।
रिपोर्टर