वाहन चोरी के 6 मामले दर्ज, नागरिकों में दहशत

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 अंर्तगत दररोज वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में एक दिन के भीतर 6 वाहन चोरी होने की घटना घटित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर पुलिस थाना अंर्तगत फुलेनगर रोड़ किनारे बेताल पाडा निवासी निलेश गोपाल पाटिल ने अपनी 30 हजार रूपये कीमत की हीरों होंडा मोटरसाइकिल को पार्क किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इसी तरह नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत एक मोटरसाइकिल एक ऑटो रिक्शा चोरी होने की घटना घटित हुई है। काल्हेर के रहने वाले मयुर जगन्नाथ सोलंके ने अपनी 20 हजार रूपये कीमत की मोटरसाइकिल को रहते घर के नीचे पार्क किया था। इसी गांव के रहने वाले संतकुमार रामविलास कुमार गौड ने अपनी 40 हजार रूपये कीमत की ऑटो रिक्शा क्रमांक एम एच 04 जे क्यु 6620 को रहते घर के नीचे पार्किंग किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इसी तरह भोईरवाडा पुलिस थाना के मेहता कंपाउंड के सार्वजनिक रोड़ पर धामणकर नाका निवासी शोहेब अहमद इरफान अंसारी ने अपनी 30 हजार रूपये कीमत की सुजुकी एक्टिवा को पार्क किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। शांतिनगर पुलिस थाना क्षेत्र में मोहम्मद मेहताब आलम लाल मोहम्मद हाशमी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ने उनके घर के नीचे से चोरी कर लिया है। इसके आलावा गायत्रीनगर निवासी ज्ञानेश्वर तुकाराम राउत की साइन मोटरसाइकिल को गायत्री नगर परिसर में स्थित बैक एटीएम के सामने से चोरी कर लिया गया है। उक्त सभी मामले में स्थानीय पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच भिवंडी पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट