पालिका के प्रभाग स्तर पर खसरा व रूबेला की जनजागृति अभियान

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका परिसीमा अंर्तगत खसरा रूबेला का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त मुख्यालय दीपक पुजारी व आरोग्य उपायुक्त ने सभी विभाग प्रमुखों व वार्ड अधिकारियों की एक  टास्क फोर्स बैठक आयोजित कर इसके उपाय व उपचार हेतु सभी व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू करने के लिए आदेश दिया है और सभी धार्मिक गुरू के आलावा स्कूल के बच्चों सहित आगनवाडी, स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम बनाकर जनजागृति की जा रही है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे, कार्यालयीन अधीक्षक कल्पना तलपडे, कर निरीक्षक किशोर पवार ने प्रभाग समिति कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर इस क्षेत्र के पूर्व नगरसेवक व नगरसेविका, समाजसेवक, महिला मंडल आदि आमंत्रित कर पालिका के मुख्य वैद्यकिय अधिकारी डाॅ.बुशरा सय्यद, डाॅ.सूनका मेडम,डाॅ मिताली मेडम सभी उपस्थिति लोगों को खसरा रूबेला के बारे में उपाय योजना संबंधी मार्गदर्शन किया। और शून्य से पांच वर्ष तक बच्चों को खसरा व रूबेला का खुराक अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर जरूर दिलवाऐ। जिसके कारण इस बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके। इस अवसर पर प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे, आरपीआई जिला शहर अध्यक्ष महेन्द्र गायकवाड़, पूर्व नगर सेविका कल्याडपू, दीपाली पाटिल नगरसेवक अशोक भोसले, निजी क्लीनिक के डॉक्टर, सामाजिक संस्थानों के पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट