
बिजली चोरी सहित चार चोरी की घटनाएं दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 03, 2022
- 366 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के अलग क्षेत्रों में एक दिन के भीतर बिजली चोरी सहित मोबाइल फोन, दुकान के बाहर से सामान की चोरी, व एक मोटरसाइकिल तथा एक ऑटो रिक्शा चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस के अनुसार शांतिनगर पुलिस थाना में धामणकर नाका, स्टार होटल के नजदीक, पटेल कंपाउंड स्थित घर नंबर 35/4, फातमा हाउस में रहने वाले मोहम्मद सलीम अमानुल्लाह और मोहम्मद शकील सलीम मोमिन अपने फायदे के लिए 28 सितम्बर 2021 से 28 जून 2022 तक टोरेंट पॉवर के फ्यूज सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 1945 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 27,622.28 रूपये की बिजली चोरी किया। जिसकी शिकायत कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी शंकर गणपति सावरतकर ने दर्ज करवाई है। इसी पुलिस थाना परिक्षेत्र से बिलाल नगर, मुमताज अपार्टमेंट के नजदीक स्थित मकान नंबर 575 के नीचे पार्क दिलशाद अहमद इम्तियाज़ अहमद अंसारी की ऑटो रिक्शा क्रमांक एम एच 04 एच जेड 8211 को अज्ञात चोर ने वाहन का लाॅक तोड़ कर चोरी कर लिया है। कोनगांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत पिंपलास गांव, आर.के.जे.गोदाम स्थित इंस्टाकार्ट सर्विस प्रा.लि. कंपनी के गोदाम मैनेजर सिद्धेश सुनील बेलोसे (32) का 15 हजार रूपये कीमत के तीन मोबाइल फोन सिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मुंबई कंपनी में काम करने वाले आनंद अमृत लाल मिश्रा (32) ने चोरी कर लिया है। इसी तरह भूमि वर्ल्ड गोदाम क्रमांक एफ -6/219 के पार्किंग में पार्क जश संजय जैन की होंडा ऐक्टिवा एम.एच.03 बी.एफ.6885 को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत से राजीव गांधी नगर में स्थित जय सत्य गुरूदेव सुपारी एंड जनरल स्टोर के बाहर रखे नमकीन, सिंगदाना के बॉक्स को चव्हाण कालोनी के रहने वाले मोहम्मद सुफियान सादिक अली अंसारी (22) ने चोरी कर ले जाते हुए पकड़ा गया। नारपोली पुलिस ने उसके विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के कारण नागरिकों में चोरों को लेकर भय व्याप्त है।
रिपोर्टर