
गीता जयंती पर निकाली गई श्रीमद्भगवद्गीता रथयात्रा एवं क्लश यात्रा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 04, 2022
- 531 views
भिवंडी।। भिवंडी के स्वामी गंभीरानन्द नवनिर्माण ट्रस्ट के स्वामी श्री गंभीरानंद आश्रम द्वारा गीता जयंती के अवसर पर वरालादेवी से कामतघर होते हुए आश्रम तक श्रीमद्भगवद्गीता रथयात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें रथ पर भगवान श्रीकृष्ण एवं अर्जुन विराजमान थे वहीं लगभग पौने दो सौ महिलाएं सिर पर क्लश लेकर चल रही थी। प.पू.स्वामी श्रीगंभीरानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा रथ एवं क्लश यात्रा का शुभारंभ करने के बाद यात्रा मार्ग में स्वागत किया गया। इस यात्रा में वृंदावन से आए स्वामी श्री सुबोधानंदजी महाराज एवं ब्रह्मचारी श्री प्रेमस्वरूप चैतन्यजी महाराज सहित भारी संख्या में लोग भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे। रथ एवं क्लश यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार के मार्गदर्शन में कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पवार द्वारा पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया था। वराला तालाव के पास बीजेपी के जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी की तरफ से स्वागत करके यात्रा में शामिल लोगों के पेयजल की व्यवस्था किया गया था। वहीं कामतघर स्थित शिवसेना कार्यालय के पास पूर्व उपमहापौर मनोज काटेकर एवं जीवन थापरकार द्वारा,रामू सेठ की चाल के पास नगरसेवक हनुमान चौधरी द्वारा स्वागत किया गया।हनुमान चौधरी द्वारा यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था किया गया था। यात्रा में शत्रुघ्न ठाकुर ग्रुप, श्री जय जगन्नाथ भजन मंडल,मराठी वारकरी ग्रुप के श्याम आमरे और दत्ता थापरे एवं आश्रम भजन प्रचार समिति द्वारा कीर्तन किया गया। वहीं चंदन बाग़ से आर.बी.पवार हाईस्कूल की छात्राएं लेजिम का प्रदर्शन करते हुए यात्रा में शामिल हुई। जिससे यात्रा की शोभा में चारचांद लग गया था। यात्रा के समापन के बाद आश्रम परिसर में भजन कीर्तन के बाद स्वामीजी श्री गंभीरानन्द जी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलन करने के बाद स्वामीजी महाराज एवं श्री सुबोधानंद जी महाराज द्वारा श्रीमद्भवद्गीता पर प्रवचन किया गया। बतादें कि स्वामी श्री गंभीरानंद आश्रम में श्रीमद भगवद गीता अष्टादश जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में 18 दिवसीय गीता प्रवचन,18 कुंडीय गीता हवनात्मक यज्ञ एवं संत सम्मेलन आयोजन किया गया है| 20 नवंबर से कार्यक्रम शुरू हो चुका है| जिसका सात दिसंबर को समापन होगा। विशेष कार्यक्रम के तहत सात दिसंबर बुधवार को दत्त जयंती के अवसर पर सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक ज्ञानयज्ञ पूर्णाहुति एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें सभा की अध्यक्षता प.पू.म.मं.स्वामी श्री चिदंबरानन्द सरस्वतीजी महाराज करेंगे। संत सम्मेलन में मुख्य अतिथि प.पू.म.मं.स्वामी श्री शंकरानंद सरस्वतीजी महाराज,विशिष्ट अतिथि प.पू.म.मं.स्वामी श्री अद्वैतानन्द गिरीजी महाराज रहेंगे। भारत के सुप्रसिद्ध काशी,वृंदावन,हरिद्वार,ऋषिकेश एवं मुंबई सहित अन्य पावन क्षेत्रों से महामंडलेश्वर एवं विद्वान संतवृंद आ रहे है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 10 बजे तक मंगलमय भजन-कीर्तन के बाद साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक प्रवचन दिया जाएगा। उसके बाद साढ़े 12 बजे से ढाई बजे तक सार्वजनिक भंडारा का आयोजन किया गया है।
रिपोर्टर