
फॅमिली प्लानिंग असोसिएशन भिवंडी शाखा का रजत महोत्सव संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 04, 2022
- 442 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के कल्याण रोड स्थित फॅमिली प्लानिंग असोसिएशन भिवंडी शाखा को 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत महोत्सव मनाया गया। जहां पर सैकड़ो महिलाओ ने आकर FPA के संस्थापक डॉ.के.एस.राव का स्वागत सम्मान पुष्पगुच्छ देकर किया, साथ ही शहरी ग्रामीण भागो में एफपीए द्वारा किये गए कार्यो पर चर्चा महिला मंडल के पदाधिकारियों ने किया,तो वही पर आयोजकों ने अपने अपने परिसर में आरोग्य पर किये हुए अच्छे कार्यो की सराहना करके उन्हें सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यतः इस अवसर पर फॅमिली प्लानिंग असोसिएशन के संस्थापक डॉ.के.एस.राव सभी को संबोधित करते हुए आरोग्य और मार्तुत्व पर विशेष मार्गदर्शन करते हुए कहा की जिस प्रकार एक माँ अपने बच्चे को जो प्यार देती है उसका कोई मोल नहीं होता। उसी प्रकार हमें भी उस माँ के नाम को आगे बढ़ने हेतु सतत अपने कार्यो से प्यार करना चाहिए और अपने एफपीए को आगे बढ़ाना चाहिए। साथ ही डॉ.बीना जोशी ने सभी महिलाओ को बॉर्डर पर खड़े सैनिको से तुलना की और कहा की जिस प्रकार सैनिको के कारण हम सुरक्षित है, उसी प्रकार फॅमिली प्लानिंग असोसिएशन की सारी महिलाये भी एक सैनिक की तरह आरोग्य संबंधित तकलीफो से लड़कर हमारी रक्षा करती है उन्हें सलाम है। इस अवसर पर ड़ॉ.के.एस.राव,डॉ.बीना जोशी,डॉ.कल्याणी केलकर सहित कई मान्यवर उपस्थित थे सभी का स्वागत सत्कार आयोजक सुनंदा गवली,प्रीति सकट सहित भिवंडी शाखा के सभी पदाधिकारियो ने अथक प्रयास किया। बतादें की फॅमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफपीए इंडिया) भारत में एक पंजीकृत चैरिटी संस्था है।1949 में धनवंती रामा राव और अवाबाई बोमनजी वाडिया द्वारा स्थापित की गई है ,इस संगठन की देश भर में 40 स्थानीय शाखाएँ हैं जो यौन स्वास्थ्य और परिवार नियोजन को बढ़ावा देती है। यह इंटरनेशनल प्लान्ड पेरेंटहुड फेडरेशन की राष्ट्रीय सहयोगी है । अन्य मुद्दों के अलावा, संगठन प्रजनन विकल्पों, कानूनी और सुरक्षित गर्भपात , यौन संचारित रोगों के बारे में शिक्षा,यौन और प्रजनन स्वास्थ्य को बढ़ावा देते है । एफपीए इंडिया के अंतर्गत 39 स्थायी क्लीनिक है। यौन और प्रजनन स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते है।
रिपोर्टर