
टोरेंट पावर ने पीडी बकाया वाले बिजली उपभोक्ताओं से विलासराव देशमुख अभय योजना का लाभ उठाने की अपील
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 06, 2022
- 398 views
अभी नहीं तोह कभी नहीं… 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है विलासराव देशमुख अभय योजना
भिवंडी।। महावितरण कंपनी ने मार्च -22 के महीने से स्थायी रूप से डिस्कनेक्ट (PD) मीटर के पुराने बकाया उपभोक्ताओं के ख़ातिर विलासराव देशमुख अभय योजना नामक एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इस योजना के तहत महावितरण कंपनी बकायादारों के लिए मूल बकाया राशि में 100% ब्याज माफी प्रदान करता है जो महावितरण के पीडी बकाया उपभोक्ता है। शुरुआती दौर में योजना मार्च-22 से अगस्त-22 तक अवधि के लिए लागू किया गया था। किन्तु उपभोक्ताओं की मांग पर महावितरण ने इस योजना को 31 दिसंबर -22 तक बढ़ा दिया था।
टोरेंट पॉवर कंपनी ने जनता दरबार,समाचार पत्रों में लेख, पर्चे वितरण, उपभोक्ताओं को एसएमएस आदि के माध्यम से इस योजना का व्यापक प्रचार व प्रसार किया। परंतु बहुत कम उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया। शील-मुंब्रा कलवा क्षेत्र में लगभग 1,10,000 उपभोक्ताओं के पास कुल 350 करोड़ रूपये पीडी बकाया है। इस योजना के तहत अब तक केवल 1,650 उपभोक्ताओं मे अपने बकाया 7 करोड़ रूपये का भुगतान कर लाभ लिया है। इसी तरह भिवंडी में लगभग 83,000 उपभोक्ताओं पर 1100 करोड़ रूपये पीडी बकाया है। परन्तु लगभग 1050 उपभोक्ताओं ने 25 करोड़ रुपये का पुराना बकाया भुगतान कर इस योजना का लाभ लिया
यह योजना 31 दिसंबर-22 को समाप्त हो रही है और टोरेंट पावर ने उपभोक्ताओं से आगे आकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। कंपनी ने कहा है कि मूल राशि पर भी 10% की छूट के साथ पूर्ण ब्याज छूट प्रदान करने वाली ऐसी योजना फिर कभी नहीं आएगी। टोरेंट पावर ने उपभोक्ताओं को यह भी चेतावनी दी है कि योजना के पूरा होने के बाद टोरेंट पावर उन उपभोक्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करेगी जो पुराने बकाया का हवाला देते हुए मीटर ना लेकर बिजली चोरी कर रहे है।
रिपोर्टर