शराब के नशे में एक तेरह वर्षीय लड़के की हत्या करने की कोशिश

भिवंडी।। शहर के न्यू आजाद नगर इलाके में एक शराबी ने 13 वर्षीय एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर गला दबाने की कोशिश करने की घटना कल शाम साढ़े सात बजे घटित हुई है। इस घटना की शिकायत पीड़ित के माॅ अफरोज बानो अब्दुल हलीम अंसारी ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक न्यू आजाद नगर क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय मोहम्मद अली अब्दुल हलीम अंसारी अपने पड़ोसियों से बात कर रहा था तभी गुड्डू नाम का एक व्यक्ति शराब के नशे में आया उसने बिना कारण मोहम्मद अली को पीटना शुरू कर दिया जब मोहम्मद अली ने उसका विरोध किया और उसे जाने के लिए कहा। तब गुडडू नामक व्यक्ति गुस्से में आ गया और उसने मोहम्मद अली के सिर, नाक और मुंह पर वार कर उसकी हत्या करने की कोशिश की। जिसकी शिकायत उसकी मां अफरोज बानो ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। शांतिनगर पुलिस ने गुड्डू के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट