भिवंडी में अजित पवार के खिलाफ बीजेपी का जूता मारो आंदोलन

भिवंडी।। राज्य के विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार ने धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ घृणित बयान दिया और राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने औरंगजेब का समर्थन करते हुए बयान दिया है। दोनों बयानों के खिलाफ राज्य भर में भाजपा पदाधिकारी सड़क पर उतर कर निषेध व्यक्त कर रहे है। इसी क्रम में भिवंडी भाजपा विधायक महेश चौगुले, शहर जिला अध्यक्ष संतोष शेट्टी के नेतृत्व में भिवंडी भाजपा पदाधिकारियों ने धामणकर नाका पर विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार के बयान का विरोध करते हुए उनके बैनर पर जुतों से मारकर अपना गुस्सा व्यक्त किया। इस अवसर पर भिवंडी भाजपा सचिव एडवोकेट हर्षल पाटिल, रवि सांवत,श्याम अग्रवाल,महिला मोर्चा अध्यक्षता ममता परमानी, युवा मोर्चा परेश पाटिल आदि भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि अजीत पवार और जितेंद्र आव्हाड दोनो के बयान गलत है और वे इसके लिए महाराष्ट्र के नागरिकों से माफी मांगनी चाहिए वरना बीजेपी इससे भी उग्र आंदोलन शुरू करेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट