पालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अंर्तगत सफाई की मुहिम

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार के आदेशानुसार तथा पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त ( मुख्यालय) दीपक पुजारी, आरोग्य व कर उपायुक्त दीपक झिजाड़ के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत अभियान अंर्तगत विशेष सफाई अभियान मुहिम के अंर्तगत वाराला देवी तालाब के घाट व गार्डन को पूरी तरह से सफाई  की गई है। आज सुबह की पांचों प्रभाग के स्वच्छता निरीक्षक, बाग खाते की टीम व अधीक्षक, पर्यावरण विभाग की टीम, पांचों विभाग के अतिक्रमण पथक की टीम आदि लगभग 150 कर्मचारियों की उपस्थिति में तालाब से कचरा, गार्डन की सफाई, झांडों की छटनी व विशेष रूप से अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है।  इस अवसर पर सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे, बालाराम जाधव, फैसल तातली, पांचों प्रभाग के स्वच्छता निरीक्षक, उद्यान अधीक्षक निलेश संख्खे, पर्यावरण विभाग प्रमुख नितेश चौधरी आदि प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बतादें कि पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने स्वच्छता को लेकर सभी वार्ड अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किया है। इसी के तहत पर्यटन स्थल के रूप में पहचाने जाने वाला वाराला देवी तालाब व गार्डन की आज सफाई की गई। इसी तालाब के किनारे अतिक्रमण कर होटल, डाबा, अवैध रूप से हाथ गाडियां लगा ली गाई थी। जिसे उपायुक्त मुख्यालय दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने अपने अतिक्रमण पथक की टीम व जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट