पुलिस चौकी के सामने मजदूर पर जानलेवा हमला

भिवंडी‌।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका से सटे गांव कारिवली पुलिस चौकी के सामने खाली पड़ी जमीन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक मजदूर पर जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई है। भोईरवाडा पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कारीवली गांव के शेरू भाई की चाल में रहने वाले अजीतकुमार सकलदीप यादव (32) रात्रि 11 बजे कारिवली पुलिस चौकी के सामने खाली पड़ी जमीन पर से जा रहे थे। इस दरमियान अज्ञात व्यक्ति ने बिना कारण ही उसके ऊपर हमला कर दिया। जिसके कारण उनको गंभीर चोटे लगी हुई है। जिसका निजी अस्पताल में इलाज शुरू है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर भादंवि की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर.पी.दराडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट