रावजीनगर में बन रही अवैध इमारत में फ्लैट व दुकान ना खरीदने की अपील - सहायक आयुक्त अवैध इमारत तोड़ने के लिए प्रस्तावित

भिवंडी‌।।भिवंडी शहर के रावजीनगर में निर्माणाधीन अवैध इमारत को पालिका प्रशासन द्वारा तोड़ने के लिए प्रस्तावित किया गया है जिसके कारण नागरिक इस अवैध इमारत में फ्लैट व दुकानें नहीं खरीदने के लिए सहायक आयुक्त फैसल तातली ने नागरिकों से अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति इस अवैध इमारत में फ्लैट व दुकान खरीदता है तो वह उसका स्वयं जिम्मेदार है। यह इमारत बिना परमीशन लेकर पूरी तरह से अवैध रूप से बनाई गयी है। जिसके खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज करवाया गया है और जल्द ही इस अवैध इमारत को तोड़ देने के लिए प्रस्तावित किया गया है।

गौरतलब हो नागांव, रावजीनगर के मकान‌ नंबर 1166,1166/अ के मालिक एजाज एनुल शेख ने पालिका के रचना विभाग से इमारत बनाने के लिए किसी प्रकार का परमीशन ना लेते हुए घटिया सामग्री इस्तेमाल कर इमारत बना रहा है। हालांकि इस निर्माणाधीन इमारत का बांधकाम कोई तज्ञ इंजिनियर के देखरेख नहीं हुआ है और बिल्डर चोरी छिपके से इमारत बनाई है। ऐसी अवैध इमारतें  कभी भी धराशायी हो सकती है। जिसके कारण भारी जान- माल का नुकसान होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। प्रभाग समिति दो के भूभाग लिपिक ने इमारत बनाऐ जाने की लिखित अहवाल बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे को सौंपी थी। जिसके बाद बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे ने उक्त इमारत के बांधकाम का निरीक्षण किया और सहायक आयुक्त फैसल तातली ने महानगर पालिका अधिनियम  एवं महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 260 नुसार स्वयं खर्चे से इमारत तोड़ देने के लिए मकान मालिक को नोटिस जारी किया।इसके आलावा इमारत बनाने संबंधी कागज़ पत्र प्रभाग कार्यालय में जमा करने के लिए आदेश जारी किया था। किन्तु मकान मालिक व इमारत बना रहे एजाज एनुल शेख ने इमारत बनाने संबंधी कोई भी कागज पत्र प्रभाग कार्यालय में जमा नहीं किया। बल्कि आनन - फानन में तल अधिक दो मंजिला इमारत का बांधकाम पूरा कर लिया। जिसके फलस्वरूप सहायता आयुक्त तातली ने इस निर्माणाधीन इमारत को अवैध घोषित कर स्थानीय पुलिस थाना में मकान मालिक के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। शांतिनगर पुलिस ने मकान मालिक एजाज एनुल शेख के विरूद्ध गुनाह रजि.क्रमांक 91/2023 एम आरटीपी कलम 52 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तपासे कर रहे है। सुत्रों की माने तो इस अवैध इमारत को पहले मुंब्रा का बिल्डर फहीम नामक व्यक्ति बना रहा था। अब आरिफ खान बिल्डर  इमारत बनाने का काम शुरू किया है। हालांकि पालिका ‌के अतिक्रमण विभाग ने गत माह इसी इमारत का कुछ हिस्सा तोड़ भी दिया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट