
बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 06, 2023
- 265 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर पॉवर लूम व गोदाम का क्षेत्र होने के कारण यहां प्रवासी मजदूरों की संख्या अधिक है। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि राज्यों से लोग आकर यहां मजदूरी व व्यवसाय कर अपना जीवन यापन करते हुए परिवार का भरणपोषण करते है। इन्हीं के बीच कई नागरिक दूसरे देशों से आकर मजदूरी करते है। ठाणे शहर के खंडनी पथक, गुनाह शाखा की पुलिस टीम ने दापोडा रोड़, प्रितेश कंपाउंड, बी /1, गाला नंबर 105 में स्थित रिबन एक्सपोर्ट कंपनी में काम करने वाले मोहम्मद अबु ताहेर मोहम्मद मुफजल हुसैन (42) नामक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस हवलदार कल्याण रामभाऊ ढोकणे की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने पारपात्र ( भारत में प्रवेश) नियम 1950 के कलम 3(अ) 6(अ) सहित परकीय नागरिक कायदा 1946 के कलम 14(अ) 14(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद अबु ताहेर मोहम्मद मुफजल हुसैन मूलगांव - बुट बाजार, जिला - गाजीपुर, बांग्लादेश का नागरिक है। वह छिपकर सीमा वार्डर पार करके भिवंडी के कोनगांव,पानी की टंकी के पास रह कर दापोडा गांव के कंपनी में काम कर रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर गुन्हे शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही पर उसके विरूद्ध नारपोली पुलिस थाना में मामला भी दर्ज करवाया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर