पॉवर लूम कारखाने से कपड़ा का ताखा चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर में पॉवर लूम उद्योग की नगरी है। यहां पर छोटे - छोटे कारखानों में पॉवर मशीनों से कपड़ा तैयार किया जाता है यहां मशीनें निरंतर 24 घंटे  चलती रहती है। एक ऐसे ही पॉवर कारखाने से  कपड़ा चोरी होने की घटना निजामपुर पुलिस थाना के खान कंपाउंड, खाड़ीपार परिसर में घटित हुई है। पुलिस ने पॉवर लूम व्यवसायी की शिकायत पर अज्ञात चोर के विरूद्ध कपड़ा चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कारिवली रोड़ निवासी अबुजैद मोइनुद्दीन शेख का खाड़ीपार स्थित खान कंपाउंड में पॉवर लूम का कारखाना है। इस कारखाने में मध्य रात्रि के दरमियान एक ऑटो रिक्शा क्रमांक एम.एच. 04  जे.एच. 6772 में बैठकर आऐ दो अज्ञात व्यक्तियों ने लोहे का गेट खोलकर कारखाना में प्रवेश किया और 12 हजार रूपये कीमत के तीन कपड़े का ताखा चोरी कर फरार हो गये। निजामपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच निजामपुर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट