शहर के विभिन्न क्षेत्रो में गांजा पी रहे 9 गजेड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिवंडी।। ठाणे शहर पुलिस परिमंडल - 2 भिवंडी के पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने शहर में नशा मुक्ति अभियान अंर्तगत नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। जिसके तहत ही पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर गांजा व अम्लीय पदार्थ सेवन कर रहे 9 गजेड़ियों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस थाना के पुलिस अधिकारियों ने चव्हाण कालोनी, ग्लैक्सो सिनेमा हाल के बगल खाली‌ पड़ी जमीन पर ललन रामराल साहनी व आय जीएम अस्पताल के पीछे, पानी की टंकी के पास से शादाब रफिक मोमिन को गांजा पीते हुए हिरासत में लिया है। भोईरवाडा पुलिस ने दरगाह दिवान शाह, पानी की टंकी के पास से खुर्शीद हियात अली, तालाब के पास से नसीम खलील अहमद दर्जी और  मोहम्मद नसीम अब्दुल कादीर शेख व महफूज अहमद मंसूर अहमद अंसारी को अलीगढ़ होटल के पीछे गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। इसी तरह नारपोली पुलिस ने गणेश नगर कामतघर से धीरज सोमेश्वर धोरा तथा निज़ामपुरा पुलिस ने मोहम्मद आसिफ मोहम्मद युसुफ मोमिन को फरहान हाल टाकिज से पीछे खाली पड़ी जमीन पर गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। वही पर कोनगांव पुलिस ने अफान अब्दुल रहमान शेख को कोनतरी पुल के नीचे बिडी में गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त सभी गजेडियों के खिलाफ अम्लीय पदार्थ विरोधी कायदा 1985 के कलम 8( क) 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट