18 लाख रुपये का गुटखा जब्त

भिवंडी।। राज्य ने सुगंधित सुपारी व गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा है लेकिन भिवंडी और ठाणे शहर में अन्य राज्यों से प्रतिबंधित गुटखा बिक्री के लिए ले आया जाता है,यही नहीं यहां के गोदामों में इकट्ठा कर भी रखा जाता है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने भिवंडी के एक गोदाम पर कार्रवाई कर 17 लाख 82 हजार रुपये रूपये कीमत के गुटखे और दो टेंपो कुल 33 लाख 82 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्हेर रेतीबंदर स्थित श्री अरिहंत गोदाम परिसर के Y1 गोदाम के सामने टेम्पो क्रमांक एमएच 04 जेयू 6307 में 20 बोरियां और टेंपो नंबर एमएच 04 जेके 2384 में 25 बोरियां कुल 45 बोरियों में आर.के. नामक कुल 17 लाख 82 हजार रूपये का गुटखा बरामद हुआ है।खाद्य निरीक्षक माणिक जाधव ने प्रतिबंधित गुटखा के सप्लायर अबीर मायेकर, कर्नाटक पासिंग की दो आयशर टेंपों में गुटखा परिवहन कर रहे दो अज्ञात व्यक्तियों, मुंबई कांदिवली से प्रतिबंधित गुटखा के खरीदार जावेद, साजिद, बबलू, राजू पावन, धीरज व नंदू कुल 11 लोगों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट