दहेज लोभियो के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी में नवविवाहिता के साथ दहेज लोभियों ने मारपीट करने, मायके से पैसा व दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। जब नवविवाहिता ने इसका विरोध किया तो उसके नशेड़ी पति ने मोबाइल पर जबरन अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ अनैसर्गिक अत्याचार किया। जिसकी शिकायत महिला ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर होटल होटल के सामने अजिन बाबा की बिल्डिंग में रहने वाली कायनात सैफ काजी ( 29) ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति सैफ हुसैन परवेज़ हुसैन काजी, ससुर परवेज़ हुसैन काजी, ननद आयशा परवेज़ हुसैन काजी ने 27 नवंबर 2022 से 9 जनवरी 2023 तक आपसी सांठगांठ कर दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे। उनकी मांग पूरा नहीं करने पर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की जाती था। वही नहीं उक्त तीनों ने उसे मानसिक व शरीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया। उसका पति सैफ हुसैन परवेज़ हुसैन काजी नशे की लत लगने के कारण उसे मोबाइल पर जबरन अश्लील वीडियो दिखाकर और धमका कर अनैतिक कृत्य किया। इस प्रकार की शिकायत उन्होंने शांति नगर पुलिस स्टेशन थाना में दर्ज करवाई है। शांतिनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि की धारा 498(अ),377,323,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसके आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मुक्ता फडतरे कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट