दो दिन के भीतर 20 गजेड़ी गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने निर्देशानुसार सभी पुलिस थानों द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाकर नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में दूसरे की कार्रवाई में 11 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों से अम्लीय पदार्थ, गांजा का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया गया है अभी तक इस मामले में कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बतादें कि पहले दिन की कार्रवाई में शांतिनगर पुलिस थाना के पुलिस अधिकारियों ने चव्हाण कालोनी, ग्लैक्सो सिनेमा हाल के बगल खाली‌ पड़ी जमीन पर ललन रामराल साहनी व आय जीएम अस्पताल के पीछे, पानी की टंकी के पास से शादाब रफिक मोमिन को गांजा पीते हुए हिरासत में लिया है। भोईरवाडा पुलिस ने दरगाह दिवान शाह, पानी की टंकी के पास से खुर्शीद हियात अली, तालाब के पास से नसीम खलील अहमद दर्जी और  मोहम्मद नसीम अब्दुल कादीर शेख व महफूज अहमद मंसूर अहमद अंसारी को अलीगढ़ होटल के पीछे गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। इसी तरह नारपोली पुलिस ने गणेश नगर कामतघर से धीरज सोमेश्वर धोरा तथा निज़ामपुरा पुलिस ने मोहम्मद आसिफ मोहम्मद युसुफ मोमिन को फरहान हाल टाकिज से पीछे खाली पड़ी जमीन पर गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। वही पर कोनगांव पुलिस ने अफान अब्दुल रहमान शेख को कोनतरी पुल के नीचे बिडी में गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है।

दूसरे दिन की कार्रवाई में भिवंडी शहर पुलिस थाना अंर्तगत समद नगर तालाब के बाजू से मोहम्मद सादिर हशीब शेख व मोहम्मद साबिर नबी अहमद अंसारी, खोंका कंपाउंड मोहम्मद मुस्तकीम अब्दुल मन्नान मंसूरी, वाराला देवी घाट के पास मोहम्मद हसन अशर्द अली शाह को प्रतिबंधित गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। इसी तरह नारपोली पुलिस भी 6 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में गांजा व अम्लीय पदार्थ का सेवन करते हुए हिरासत में लिया है। जिसमें चौथानी कंपाउंड से जतीन दिपक गोहिल, भंडारी कंपाउंड से मकबूल अश्रफ अंसारी, विठ्ठल नगर से तौहित शाहित शेख, भंडारी कंपाउंड से अशफाक वकिल खान व साजिद शौकत अली शेख का समावेश है। पुलिस ने उक्त सभी गजेडियों के खिलाफ अम्लीय पदार्थ विरोधी कायदा 1985 के कलम 8( क) 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट