फर्जी जीएसटी व कंपनी बनाकर ठगा करोड़ों रूपये का माल

भिवंडी।। भिवंडी शहर के गोकुल नगर में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी के साथ करोड़ रूपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी व्यापारी ने निजामपुरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक सागर संगम सोसाइटी, गोकुल नगर के रहने वाले भाविक पदमचंद्र धारीवाला को महावीर जैन उर्फ हरजीराम दयाराम चौधरी उर्फ हरीश चौधरी उर्फ रवि शर्मा और उसके साथीदारों ने ठगी करने के उद्देश्य से अपना विभिन्न नाम रखकर और फर्जी व्यापरी फर्म और उसी फर्म का फर्जॊ जीएसटी क्रमांक रजिस्टर्ड व विभिन्न बैंकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर सुरत टेक्सटाइल मिल में माल भेजने का लालच दिखाकर 30 जुलाई 2022 से 12 अक्टूबर 2022 दरमियान 1, 49,06,540 रूपये का माल ठग लिया और पैसा मांगने पर उक्त लोगों ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया है। निजामपुर पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर महावीर जैन उर्फ हरजीराम दयाराम चौधरी उर्फ हरीश चौधरी उर्फ रवि शर्मा व अन्य साथीदार के विरूद्ध भादंवि की धारा 420,465,467,471,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक डी.डी.मारणे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट