फाइबर के सामान में भीषण आग

भिवंडी। भिवंडी तालुका के बोरपाडा परिसर में एक खाली पड़ी जमीन पर फाइबर का समान इकट्ठा कर रखा गया था। इस फाइबर सामान को त्यौहारों के समय सजावट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। किन्तु कल अचानक इसमें आग लग गामई। फाइबर का सामान होने के कारण देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर दमकल की गाडियां पहुँच कर आग पर काबू पाया। किन्तु इस दरमियान फाइबर का सभी सामान जलकर खाक हो चुका था। जिसके कारण लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। आग अगर समय पर ना बुझाई गई होती तो यह आग जंगलों से होते हुए कई घरों को अपने चपेट में ले लेती। जिसके कारण बड़ा नुकसान होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट