
पौने पांच लाख रूपये की बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 11, 2023
- 263 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी पंकज भगवान राव रोहनकर ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि नासिक बायपास रोड़ पर स्थित ठाकुर पाडा गांव के रहने वाले अजय नामदेव ठाकरे ने अपने मकान नं. 351 में 23 सितम्बर 2021 से 22 सितम्बर 2022 तक के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के पोल में से अवैध कनेक्शन कर 19,048 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 4, 75,380.50 रूपये की बिजली चोरी किया है। शांतिनगर पुलिस ने अजय नामदेव ठाकरे के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।
रिपोर्टर