
अनधिकृत टेलीफोन एक्सचेंज संचालक के खिलाफ आतंकवाद विरोधक दस्ते की कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 17, 2023
- 361 views
भिवंडी।। शहर में अनधिकृत अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंजों चलाऐ जाने की कई घटनाएं घटित हो चुकी है यही नहीं इनके कारण कई बार भिवंडी का तार अपराधिक घटनाओं से जुड़ चूका है। आतंकवाद विरोधी दस्ते ने एक बार फिर एक ऐसे नेटवर्क का पर्दाफाश किया है जो अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर सरकार को धोखा दे रहा था। इसके विरोध में भोईवाड़ा पुलिस थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कारीवली ग्राम पंचायत क्षेत्र के सुभाष नगर, नालापार निवासी तबरेज सोहराब मोमिन (34) एजेंट के रूप में काम करते हुए अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था। सार्वजनिक टेलीफोन नेटवर्क के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय कॉल करना मुश्किल होने से सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इसकी अनुमति लेनी पड़ती है। लेकिन तबरेज सोहराब मोमिन किसी प्रकार से अनुमति ना लेते हुए अपने करीबी एजेंटों के माध्यम से भारत में वांछित मोबाइलों पर अंतर्राष्ट्रीय कॉलों को अनधिकृत रूप से डायवर्ट करके भारत सरकार के साथ फर्जीवाडा करते हुए पकड़ा गया है। स्थानीय मोबाइल नेटवर्क की सेवा देने वाली कंपनियों और भारत सरकार का आर्थिक नुकसान करके इस प्रकार के टेलीफोन एक्सचेंज से देश की सुरक्षा के लिए अति खतरनाक होते है। ठाणे आतंकवाद विरोधी दस्ते की शिकायत पर भोईरवाडा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही उसके विरूद्ध भादंवि की धारा 420, सहित भारतीय वायरलेस मशीनरी अधिनियम 1933 के 3, 6 और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 4, 20 और 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एम. घुगे कर रहे है।
रिपोर्टर