
सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 17, 2023
- 347 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत होने की घटना घटित हुई है। पहली घटना निजामपुर पुलिस थाना अंर्तगत पडघा रोड़ स्थित शानदार मार्केट के सामने एक स्कूटी सवार व्यक्ति को ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके कारण स्कूटी चालक एहतेशाम लाल मोहम्मद अंसारी (20) निवासी शांतिनगर की घटना स्थल पर मृत्यु हो ग ई। सगीर महमूद मोमिन की शिकायत पर ट्रेलर ट्रक क्रमांक एम एच 04 एल ई 3955 के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत मानकोली नाका उड़ान पुल के समीप कटेनर क्रमांक एम एच 46 बी एफ 2449 के ड्राइवर ने बुलेट मोटरसाइकिल सवार नासीरद्दीन जफरूद्दीन सिद्दीकी (25) को टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। दुर्गा रोड भिवंडी निवासी मोहम्मद सालिम फारूकी ने ट्रक चालक सुनिल चनकी यादव के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। नारपोली पुलिस ने ट्रक चालक यादव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह नासिक मुंबई महामार्ग खारेगाव पुल के पास नासिक के रहने वाले हितेश कुमार हरीरान मोट ( पुरोहित) अपने छोटे भाई प्रवीण हरीराम मोट ( 22) के साथ मोटरसाइकिल से मुंबई निजी काम के लिए जा रहे थे। खारेगांव पुल के नजदीक कंटेनर क्रमांक एम एच 46 एच 6140 ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने पर उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है। जिसे देख कंटेनर चालक ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया। नारपोली पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 ( अ) 279 सहित मो. वा. कायदा कलम 184,134 (अ) (ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर