
ढा़ई लाख की बिजली चोरी, 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 17, 2023
- 291 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली की सप्लाई करने व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाते हुए लगातार पुलिस थाना में मामले दर्ज करवाऐ जा रहे है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी की सतर्कता टीम ने दो अलग अलग जगहों पर बिजली चोरी के संबंध में कार्रवाई कर तीन लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करते हुए 2 लाख 45 हजार 826 रूपये की बिजली चोरी पकड़ी है। पहली घटना हाइवे दिवा गांव के फ्लावर कंपनी के पास संजय गोपाल म्हात्रे ने अपने आर्थिक फायदे के लिए 28 अक्टूबर 2021 से 27 अक्टूबर 2022 तक लघुदाब पोल से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 8510 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,58,207.84 रूपये की बिजली चोरी किया है। कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी शंकर गणपति सावरतकर ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। इसी तरह एक अन्य घटना में कंपनी के सहा.व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटले ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि पुर्णा गांव, सेंटर पाॅइट होटल के सामने रहने वाले मंदा रवि पाटिल व रवि पाटिल ने मिलकर कर अपने आर्थिक फयादे के लिए 28 सितम्बर 2021 से 20 सितम्बर 2022 तक बिजली के पोल में से अवैध कनेक्शन कर 5264 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 87,614 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग अलग बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।
रिपोर्टर