
पालिका स्कूलों में शौचालय की दशा खस्ताहाल मनसे करेगी आन्दोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 21, 2023
- 260 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों को अमली जामा पहनाकर जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। परन्तु पालिका स्कूलो में बने शौचालयों की दुर्दशा व फैली गंदगी देखकर प्रशासन द्वारा स्वच्छता की पोलकर रख दी है। स्कूलों में बने शौचालयों की बिगड़ती हालात को देखकर मनसे अब आन्दोलन करने की चेतावनी पालिका आयुक्त को दी है। भिवंडी पालिका के मंडाई स्थित शिक्षा विभाग के प्रशासक कार्यालय के पीछे बनी इमारत में पालिका के स्कूल क्रमांक एक चलाया जाता है। इस स्कूल में सैकड़ों स्कूल शिक्षा ग्रहण करते है। स्कूल इमारत में बने शौचालय खस्ताहाल है। वही पर शौचालय की सफाई, दरवाजे नहीं होने से बावजूद विद्यार्थी इसी शौचालय में नित्य क्रिया करने के लिए मजबूर है। महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना ठाणे जिला अध्यक्ष परेश चौधरी को इस खस्ताहाल शौचालय की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी शहर जय नाईक, उपजिला शहर अध्यक्ष योगेश धुले, जिला सचिव हर्षल भोईर, विभाग अध्यक्ष कुणाल अहिरे, कानूनी सलाहकार वकील सुनिल देवरे आदि का एक शिष्ट् मंडल पालिका शिक्षण विभाग के प्रभारी प्रशासन अधिकारी थोरात से मुलाकात कर तीव्र नाराज़ी व्यक्त करते हुए निवेदन सौंपा है। वही पर परेश चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन शौचालयों की अगले आठ दिनों के भीतर मरम्मत और सफाई नहीं की गई है तो पालिका प्रशासन के खिलाफ तीव्र आन्दोलन किया जायेगा।
रिपोर्टर