रेती माफिया पर शासन के मंडल व तलाठी अधिकारियों द्वारा कार्रवाई सवा दो लाख रूपये कीमत के सेक्शन पंप व वार्ज जब्त

भिवंडी‌। भिवंडी शहर से सटे खाड़ी से बड़े पैमाने पर रेती उत्खनन किया जाता रहा है। कोनगांव से लेकर काल्हेर - कशेली व खारबांव तक अनेक रेत माफिया सक्रिय है। तहसीलदार के निर्देशानुसार ऐसे एक रेत माफिया के खिलाफ मंडल अधिकारी व तलाठी सजा की टीम ने कार्रवाई कर 2 लाख 15 हजार रूपये कीमत के सेक्शन पंप जब्त कर लिया है। इसके साथ साथ रेत माफिया सिद्धेश्वर सुरेश करमालकार के विरूद्ध नारपोली पुलिस ने भादंवि की धारा 379,439,511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है किन्तु अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक मंडल अधिकारी खारबांव योगेश विठ्ठल, भोजणे व गणेश यादव राव बोडके आदि की टीम ने भिवंडी प्रांत अधिकारी एवं तहसीलदार के निर्देशानुसार निजी नाव से कोन - काल्हेर - कशेली तक खाड़ी में गस्त कर रहे थे। इस दरमियान नवी मुंबई निवासी सिद्धेश्वर सुरेश करमालकर ने किसी प्रकार से शासकीय परमिशन ना लेते हुए बार्ज एवं सेक्शन पंप के सहारे रेती उत्खनन कर रहा था। मंडल अधिकारी की टीम ने तत्काल बार्ज व सेक्शन पंप को अपने कब्जे में ले लिया है। वही पर रेत माफिया सिद्धेश्वर सुरेश करमालकर फरार होने में कामयाब हो गया है। नारपोली पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विकास राऊत कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट