भिवंडी पालिका के कर्मचारी गंदा व दूषित पानी पीने के लिए मजबूर

भिवंडी।।भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका मुख्यालय की मुख्य इमारत के साथ - साथ पांचों प्रभाग समितियों में कर्मचारियों सहित कर दाताओ को पीने के लिए स्वच्छ पानी का इंतजाम नहीं होने के कारण कर्मचारियों को मिनरल वाटर खरीद कर पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यही नहीं अधिकारी भी  अपने अपने कक्षों में एक्वागार्ड आरो लगवाकर रखे हुए है। पूरे शहर में पानी सप्लाई करने वाली भिवंडी पालिका के मुख्यालय इमारत में कर्मचारियों को स्वच्छ पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ग्राउंड फ्लोर पर तीन से चार कार्यालय होने के बावजूद पिछले दो वर्षों से पानी के लिए ऊपरी मंजिल पर लगे फ्रीजर मशीनों से पानी लाकर पीने के लिए मजबूर होना पड़ता है। हलांकि मुख्यालय इमारत के ऊपरी मंजिल में लगी पानी फ्रीजर मशीनों की कभी सफाई नहीं होने के कारण इसमें कीड़े पड़े हुए है। इसके बावजूद कर्मचारी ठंडा पानी के चक्कर में दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है। प्रभाग समिति क्रमांक एक से पांच कार्यालयों की दशा अत्यंत दयनीय है। इन कार्यालयों में स्वच्छ पानी की कोई व्यवस्था तक नहीं है, यहां तक फ्रीजर मशीन भी नहीं लगाई गई है। जिसके कारण अधिकांश कर्मचारियों को अपने घर अथवा बाजार से पानी खरीद कर लाना पड़ता हैं। सुत्रों की माने तो मुख्यालय इमारत के गार्डेन के पास बनी जमीनी टैंक की कभी सफाई नहीं की गई है और ना ही कभी दवा का छिड़काव किया गया है। इसी टैंक से मुख्यालय की इमारत में पानी सप्लाई किया जाता है। पालिका के कर्मचारी इसी टैंक का पानी पीने के लिए मजबूर है, फ्रीजर व टैक का गंदा व दूषित पानी पीने के कारण कर्मचारियों को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने की मांग दक्ष नागरिकों ने पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल से की है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट